संत कबीर नगर : उपचार कराकर लौट रहे दो भाइयों को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
अमृत विचार, संत कबीर नगर । मेंहदावल थानाक्षेत्र के मंझरिया मोहल्ले में मेंहदावल-नन्दौर मार्ग पर मंगलवार को देर शाम मेंहदावल से बड़े भाई का इलाज कराकर जा रहे बखिरा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी दो सगे भाइयों को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बखिरा थाना क्षेत्र के महुआ गांव निवासी 25 वर्षीय सुभाष व 27 वर्षीय जवाहिर पुत्र गण छोटे लाल यादव दोनों एक ही बाइक से मेंहदावल इलाज कराने आए थे। जानकारी के मुताबिक जवाहिर की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। उसी को उपचार कराने दोनों मेंहदावल आए थे। वापस जाते समय अभी वे मंझरिया मोहल्ले के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों भाइयों को बुरी तरह से रौंद दिया। इस घटना में दोनों भाइयों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों भाइयों की शादी हो चुकी है।
प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह ने बताया दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद परिजन बदहवास हो गए। उनके करुण क्रंदन को देख सभी की आंखें नम हो जा रही थीं।
ये भी पढ़ें - बहराइच : जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, नकदी और मोबाइल चोरी
