वाराणसी : खुद को जीवित साबित करने की मुहिम चला चुके संतोष आजाद अधिकार सेना में शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। जिंदा रहते हुए परिजनों द्वारा मृत घोषित कर संपत्ति पर कब्जा कर दिए जाने के खिलाफ लंबा संघर्ष करने वाले 'मैं जिंदा हूं' संतोष मूरत सिंह आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए। चौबेपुर, वाराणसी निवासी संतोष मूरत कम उम्र में मुंबई चले गए थे, जहां वे फिल्म एक्टर नाना पाटेकर के घर काम करने लगे। 

इस दौरान उनके परिवार वालों ने उन्हें मृतक घोषित कर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया। अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए उन्हें बहुत लंबा संघर्ष करना पड़ा। इस अवसर पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आजाद अधिकार सेना हर प्रकार के अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार के विरोध के लिए बनी है और संतोष मूरत इस संघर्ष का एक जीता उदाहरण हैं। 

ये भी पढ़ें -बहराइच में चौकी इंचार्ज बोले - ई रिक्शा मिल जाएगा, बैट्री की नहीं है गारंटी

संबंधित समाचार