Bahraich Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ बहराइच मार्ग पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जरवलरोड थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग ग्राम झुकिया गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 35 वर्षीय शिव शंकर तिवारी पुत्र देवनारायण तिवारी निवासी ग्राम मरकामऊ जनपद बाराबंकी बुधवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक गोंडा जनपद में मजदूरी कर अपने घर वापस बाइक से रात 10:30 बजे जा रहा था। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि पारिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ये भी पढ़ें -बरेली: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

संबंधित समाचार