बरेली: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
बरेली, अमृत विचार। बुआ के घर से दावत खाकर आ रहे एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिला शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव गुनारा निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि 26 जून को उनका 25 वर्षीय बेटा शिवम कुशवाहा अपनी बुआ के गांव गुलड़िया से वापस आ रहा था। इस दौरान जलालाबाद में 12 पत्थर चौराहे के पास तेजी से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी आज मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: खेत में दवा का छिड़काव करते बिगड़ी किसान की हालत, अस्पताल में भर्ती
