मणिपुर घटना पर सपा नेता स्वामी प्रसाद का बड़ा बयान, कहा - सार्वजनिक रूप से माफी मांगें PM 

मणिपुर घटना पर सपा नेता स्वामी प्रसाद का बड़ा बयान, कहा - सार्वजनिक रूप से माफी मांगें PM 

लखनऊ, अमृत विचार। मणिपुर में जनजातीय संघर्ष में दो महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म कर उन्हें निर्वस्त्र घुमाने की निंदा पूरे देश में हो रही है। एक निजी चैनल से मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने कहा है कि यहां ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। वहीं इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत में गुरूवार को उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये समय मणिपुर जाने का है ना कि विदेश यात्रा का। 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि पूरे देश की महिलाएं इस घटना से आक्रोशित हैं। इसकी जिम्मेदारी मणिपुर के सीएम को लेनी चाहिए। सपा नेता ने मणिपुर के सीएम के इस्तीफे की मांग की है। वहीं सूत्रों के अनुसार मणिपुर में महिलाओं से दुष्कर्म की घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस और एजेंसियां जांच कर रही हैं। 

ये भी पढ़ें - मणिपुर की हिंसा पर Mayawati ने साधा निशाना, CM को लेकर किया ये Tweet