Love Stereo Again : जहरा खान-टाइगर श्रॉफ की रोमांटिक केमेस्ट्री के कायल हुए फैंस, 'लव स्टीरियो अगेन' गाने का टीजर रिलीज
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री ज़हरा एस खान के गाना 'लव स्टीरियो अगेन' का टीजर रिलीज हो गया है। भूषण कुमार द्वारा निर्मित लव स्टीरियो अगेन में टाइगर श्रॉफ और ज़हरा एस खान के बीच केमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
https://www.instagram.com/p/Cuyt5mSAH_A/
मनीष शंटी द्वारा निर्देशित यह गाना अंतर्राष्ट्रीय संगीत उस्ताद एडवर्ड माया और जाने-माने संगीतकार तनिष्क बागची ने कंपोज किया है।गाने के बोल श्रद्धा पंडित और अंतर्राष्ट्रीय गीतकार एडुआर्ड मैरियन, एल्डार मंसूरोव और कॉर्नेवा विक्टोरिया द्वारा लिखे गए हैं। लव स्टीरियो अगेन को 21 जुलाई को टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जायेगा।
ये भी पढ़ें:- सीमा पार करने वाले अमेरिकी सैनिक पर उत्तर कोरिया नहीं दे रहा कोई प्रतिक्रिया
