अमरोहा: एक साथ उठीं चार अर्थी, हर आंख हुई नम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुबारिजपुर में चारों का किया गया अंतिम संस्कार, गुरुवार को सड़क हादसे में 4 लोगों की गई थी जान

अमरोहा/बुरावली, अमृत विचार। शुक्रवार सुबह होते ही चारों घरों से महिलाओं और बच्चों की चीखों से पूरा गांव सहम गया। गांव के हर शख्स की आंख में आंसू था। यहां चार घरों में चूल्हे नहीं जले तो अन्य ग्रामीण भी शोकाकुल रहे। नम आंखों के बीच एक साथ चार शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव मुबारिजपुर के रहने वाले धमेंद्र (25), भूपेंद्र (30), चंद्रपाल (18) और विजयपाल (24) गुरुवार सुबह मजदूरी करने घर से निकले थे। 12.30 बजे मैनाठेर क्षेत्र में संभल रोड पर डीसीएम सड़क किनारे खड़ी ईंटो से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई थी। हादसे में धमेंद्र, भूपेंद्र, चंद्रपाल और विजयपाल की मौत को गई थी।

 देर रात शव घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह होते ही मृतकों के घरों से चीख-पुकार की आवाजें आती रहीं। गांव से एक साथ चार अर्थी उठी तो हर आंख नम हो गई। लोगों का कहना है कि आज तक गांव में ऐसा हादसा नहीं देखा। दोपहर लगभग 12 बजे अनूपशहर गंगा घाट पर गमगीन माहौल में चारों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

परिवार को सांत्वना देने को पहुंचे जनप्रतिनिधि
अमरोहा/बुरावली : चार मजदूरों की मौत से गांव ही नहीं ब्लकि क्षेत्र में भी शोक व्याप्त है। आमजन से लेकर जनप्रतिनिधि मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे थे। शुक्रवार को विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी समर्थकों के साथ गांव पहुंचे और उन्होंने चारों मजदूरों के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने सभी के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य चंद्रपाल खड़गवंशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामपाल खड़गवंशी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य खानचंद शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:- मुस्लिम बहुल राष्ट्रों ने स्वीडन में कुरान की बेअदबी को लेकर जताया आक्रोश, प्रदर्शन की योजना

संबंधित समाचार