रियलिटी शो सा रे गा मा पा शो में जज की भूमिका में नजर आयेगी नीति मोहन
मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी गायिका नीति मोहन सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा में हिमेश रेशमिया के साथ जज के तौर पर नजर आएंगी। नीति मोहन ने कहा, असाधारण टैलेंट शो सा रे गा मा पा में मैं अपना योगदान देने के लिए उत्साहित हूं और अगली सिगिंग सेंसेशन की खोज के लिए तैयार हूं।
https://www.instagram.com/p/Cu4f5ikBUcT/
यह सीजन स्पेशल इनिशिएटिव के साथ और भी बेहतर हो गया है, जहां टॉप परफॉर्मेंस करने वाले सिंगर्स को सीजन समाप्त होने से पहले ही ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा जारी ओरिजनल गाने को रिकॉर्ड करने का मौका मिलता है।
मैं देश भर में उभरते टैलेंट को देखने और उनके म्यूजिक करियर को आकार देने में मदद करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। सा रे गा मा पा शो जल्द ही जी टीवी पर प्रसारित किया जायेगा।
ये भी पढ़ें:- फिल्म 'कल्कि 2989 एडी' का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं अमिताभ बच्चन
