मराठवाड़ा क्षेत्र में अभी भी भारी बारिश का इंतजार, अब तक नहीं हुई औसत बारिश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र को पिछड़े क्षेत्र के रूप में जाना जाता है जहां अभी भी पूरे क्षेत्र में जल संसाधनों के भरने के लिए भारी बारिश का इंतजार है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के मुताबिक नांदेड़ जिले को छोड़कर बाकी सात जिलों में अब तक औसत बारिश भी नहीं हुई है। मराठवाड़ा में आठ जिले आते हैं।

संभागीय आयुक्त और आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक जून से अब तक इस संभाग में औसतन 229 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जो इस वर्ष औसत बारिश से कम है और क्षेत्र में 88 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड की गयी है। मराठवाडा के आठ जिलों में से उस्मानाबाद जिले में सबसे कम 168 मिमी बारिश हुई है। नांदेड़ में सबसे अधिक 327 मिमी बारिश हुई है।

इसके बाद हिंगोली में 277 मिमी, लातूर में 241 मिमी, परभणी में 208 मिमी, जालना में 204 मिमी और छत्रपति संभैजनगर जिले में 202 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इस बीच, जल संसाधन विभाग के गोदावरी मराठवाड़ा सिंचाई निगम ने जानकारी दी है कि मराठवाड़ा में ग्यारह प्रमुख परियोजनाओं में औसतन 35.27 प्रतिशत जल भंडार शेष है।

सबसे बड़े बांधों में से एक जयकवाड़ी जिसे मराठवाड़ा क्षेत्र की जीवन रेखा के रूप में जाना जाता है। यह पड़ोसी जिलों नासिक और अहमदनगर में स्थित अपस्ट्रीम (ऊपरी धारा) बांधों के बाढ़ के पानी पर निर्भर करता है, यहां भी इस मानसून के मौसम में भारी बारिश नहीं हुई। कृषि विभाग के सूत्रों के अनुसार कृषि के लातूर संभाग इसमें शामिल हैं। लातूर, हिंगोली, नांदेड़, परभणी और उस्मानाबाद जिले, जहां 78 फीसदी खरीफ की बुआई पूरी हो चुकी है।

जबकि छत्रपति संभाजीनगर संभाग में 84 प्रतिशत बुआई पूरी हो चुकी है, जिसमें छत्रपति संभाजिंगर, बीड और जालना जिले शामिल हैं। नांदेड़ जिले की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी बारिश के कारण शुक्रवार को मुखेड़ जिले के तारदेरवाड़ी में एक झील फट गई। प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए वहां आपदा राहत टीम तैनात कर दी गई है।

इस बीच जिला कलेक्टर अभिजीत राउत ने डेगलूर, मुखेड तालुका में भारी बारिश से प्रभावित गांवों का दौरा किया और निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों और किसानों से कहा कि प्रशासन हर संकट में उनके साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली का हरित क्षेत्र आने वाले वर्षों में 23 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी होगा करना: CM केजरीवाल

संबंधित समाचार