मुरादाबाद: पुलिस इलाज का देती रही सुझाव, शोहदे ने दिया जहर छात्रा की हो गई मौत... जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

छजलैट में बेटियों ने शोहदे से तंग होकर स्कूल छोड़ा तो मुगलपुरा में छात्रा की हो गई मौत- बेटियों के मामले में संवेदनशील नहीं पुलिस, आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कराने के बजाय देती रही सुझाव

मुरादाबाद, अमृत विचार। शोहदे से ही तंग आकर जहां छजलैट थाना क्षेत्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मुंडाखेड़ी में कई छात्राओं ने पढ़ाई छोड़ दी है, वहीं दूसरा मामला मुगलपुरा थाना क्षेत्र का सामने आया है। दोनों मामलों में पुलिस की संवेदनहीतना से ''''बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ'''' की थीम काे एक बार फिर करारा झटका लगा है।

मुगलपुरा क्षेत्र की स्नातक में प्रवेश पाने को डिग्री काॅलेज दौड़ रही छात्रा को छेड़ने वाले शोहदे ने उसे विषैला पदार्थ पिला दिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार वाले छात्रा के जीवित रहते उसे इलाज के बीच में ही दो दिन थाने ले गए, जहां पुलिस आरोपी के विरुद्ध केस न दर्ज कर युवती का इलाज कराने का सुझाव देती रही। इलाज के तीसरे दिन शनिवार सुबह 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई।

घटना तीन दिन पहले गुरुवार के दिन की है। पुलिस की मदद न मिलने पर अस्पताल में भर्ती के दौरान परिवारजन ने छात्रा से घटना के संबंध में बातचीत का वीडियो रिकॉर्ड किया है। वीडियो में छात्रा दर्द से तड़पती दिख रही है और कह रही कि जब वह स्कूल से लौट रही थी तो रास्ते में शोहदे ने रोककर उससे छेड़खानी करने लगा। उसने दादी को फोन कर शोहदे हरकत बताई और तुरंत मौके पर आ जाने को कहा। शोहदे ने उसका मोबाइल छीन लिया और पिता-भाई को जान से मार देने की धमकी देने लगा। उसने युवती से उसका कोई फोटो पिता को दिखा देने की भी बात कही। 

छात्रा ने कहा, उसके प्राइवेट फोटो की वजह से ही युवक उसे ब्लैकमेल कर रहा था। युवती ने अस्पताल में अपने परिवार के लोगों को बयान दिया कि शोहदा उसके साथ जबरदस्ती भी कर रहा था। घटना के दौरान रास्ते से शोहदा उसे उठाकर जबरन एक होटल में ले गया, जहां उसे कोल्ड ड्रिंक में विषैला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। फिर वह शोहदा उस युवती को बेहोशी की हालत में उसके घर के पास छोड़ गया। उधर, युवती की दादी को घटना स्थल पर पहुंचने में देर हो चुकी थी। परिवार के सामने युवती ने उस शोहदे का नाम भी बताया है।

 दादी फूलजहां ने बताया कि पोती के हाल को देखकर उसने अपने बेटे को फोन कर बुलाया और उस जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। अस्पताल लाते समय युवती को काली-काली कई उल्टियां भी हुईं। दादी ने बताया कि उसकी पोती को शोहदा काफी दिनों से परेशान कर रहा था। शोहदा लालबाग का रहने वाला है। पूछने पर दादी ने बताया कि उसकी पोती शोहदे के बारे में घर बताती थी तो वह लोग थाने पर शिकायत करने को कह रहे थे, जिस पर पोती कहती थी कि दादी परेशान न हो, मुहल्ले में लोग जानेंगे तो बदनामी होगी और वह खुद उस शोहदे को सबक सिखा देगी।

अफसर बनाना चाहते थे बिटिया को
छात्रा के पिता ने बताया कि उनके कुल चार बच्चों में बेटी ही बड़ी थी। बेटी पढ़ाई में भी अच्छी थी, उसे पढ़ा-लिखाकर वह अफसर बनाना चाहते थे। बताया कि मुगलपुरा में ही उनकी नाई की दुकान है। बड़ी मेहनत से कमाई कर वह बिटिया को पढ़ा रहे थे। उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है। इसलिए बच्चों की दादी फूलजहां ही अपने पोता-पोती काे पाल-पोष कर बड़ा किया है। बताया कि इसी बार बिटिया ने मौलाना आजाद इंटर कॉलेज से कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी।

छात्रा को हड्डी वार्ड में भर्ती कर भूल गए डॉक्टर
छात्रा के मामा की बेटी ने बताया कि उसकी फुफेरी बहन को जिला अस्पताल में उचित इलाज नहीं मिला। डॉक्टरों ने उसे हड्डी वार्ड में भर्ती किया था। भर्ती होने के बाद उसके पास कोई डॉक्टर तक नहीं आया। सुबह होते-होते छात्रा की हालत और अधिक बिगड़ गई। गंभीर हालत में डॉक्टर परिवार वालों को छात्रा के इलाज के लिए उसे हॉयर सेंटर ले जाने की सलाह देने लगे थे। इसके बाद परिवारजन छात्रा को गंभीर हालत में शनिवार सुबह मुगलपुरा थाने ले जाकर पुलिस से उसके बयान लेने और आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की। जिस पर पुलिस ने गुरुवार की तरह ही शनिवार को भी कहा कि पहले इसे अस्पताल ले जाकर इलाज कराओ। इसी बीच एंबुलेंस से उसे परिवार वाले चिरंजीवी अस्पताल लिए जा रहे थे कि रास्ते में छात्रा ने दम तोड़ दिया।

छात्रा को परिवार वालों ने 20 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया था। उसकी शनिवार सुबह मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी शाम छह बजे तक छात्रा के परिवार वालों की तरफ से तहरीर भी नहीं मिली है। इस मामले में शोहदे वाली जैसी कोई बात नहीं है। फिर भी तहरीर में जो लिखा होगा, हम केस दर्ज करेंगे। गुरुवार को थाने पर परिवार वाले छात्रा को लेकर आए हों, उसकी मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन, शनिवार को एंबुलेंस में उसे लाए थे, छात्रा की मौत हो चुकी थी। हम पुलिस बल संग सर्किट हाउस में ड्यूटी पर थे।- अमित कुमार तोमर, थानाध्यक्ष-मुगलपुरा

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : किसानों की समस्याएं नहीं हो रही कम, खो बैराज से रामगंगा नदी में छोड़ा गया 9,000 क्यूसेक पानी

संबंधित समाचार