रुद्रपुर: प्लांट हेड से 36 लाख की ठगी करने का मुख्य आरोपी नोएडा से गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत माह सिडकुल के एक प्लांट हेड से इंश्योरेंस की राशि को दोगुना करने का झांसा देकर लाखों की ठगी के मुख्य आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को खुलासा करते हुए एसटीएफ सीओ सुमित पांडे और प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि विगत माह सिडकुल कंपनी के एक प्लांट हेड ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी कई कंपनियों में पॉलिसियां संचालित थीं। जिसको बंद करते हुए तकरीबन ढाई करोड़ रुपये की रकम आनी थी।
इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक अज्ञात का कॉल आया और उसने बताया कि यदि आप की सभी पॉलिसियां बंद कर सिल्वर, प्लेटिनम और एनआरआई कैटगरी में रकम को लगाते हैं तो वापस मिलने वाली राशि दोगुना हो जाएगी। कॉलर की बातों में आकर उसने अलग-अलग किश्तों के माध्यम से 36 लाख रुपये बताए खाते में जमा करवा दिए और साइबर ठगों ने सबूत के तौर पर 94 लाख और 67 लाख रुपये के दो चेक भेजे। साथ ही निर्देशित किया कि इसका भुगतान कुछ माह बाद हो जाएगा।
आरोप था कि जब चेकों को बैंकों में लगाया तो खाते में किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं मिला। वहीं, कॉलर के मोबाइल भी बंद हो गए। जिसकी तफ्तीश करते हुए साइबर क्राइम की एक टीम ने लीड के आधार पर दिल्ली और एनसीआर में डेरा डाल दिया और आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर 12 दिन बाद ठगी के मुख्य आरोपी वेद प्रकाश मौर्य ग्राम गोरा पोस्ट अकोढा करछना थाना कौधियारा इलाहाबाद को नोएडा स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया।
जिसके कब्जे से सात मोबाइल, कई कंपनियों के सिम कार्ड, चेक बुक और एफडीआईई कंपनी की मुहर भी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पिछले काफी समय से ठगी का गोरखधंधा करता है और अय्याशी कर पैसा खर्च कर देता है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
दो माह पहले ही तिहाड़ जेल से छूटा है आरोपी
रुद्रपुर। ठगी का मुख्य आरोपी वेद प्रकाश मौर्य ने केरल और दिल्ली में भी एक करोड़ से अधिक की साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली करोड़ों की ठगी प्रकरण में वह दो माह पहले ही दिल्ली की तिहाड़ जेल से छूटा था और जमानत मिली थी। बताया कि इससे पहले भी आरोपी को भोपाल, मध्य प्रदेश की पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बावजूद साइबर थाना पुलिस मुख्य आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है।
यूटयूबर और डिजिटल मार्केटिंग का है एक्सपर्ट
रुद्रपुर। लाखों-करोड़ों की ठगी करने का मुख्य आरोपी ठग बनने से पहले एक यूट्यूबर के साथ-साथ मार्केटिंग का एक्सपर्ट था। मगर, अपनी अय्याशी को पूरा करने के उद्देश्य से मुख्य आरोपी वेद प्रकाश मौर्य साइबर अपराध की दुनिया का बादशाह बनने की चाह रखने लगा। साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि जब शातिर साइबर अपराधी से पूछताछ की तो उसने बताया कि ठग बनने से पहले वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि में इन्फ्लुएंसर और फ्रीलांस डिजिटल मार्केटिंग का काम करता था और यूट्यूब में उसके लाखों फॉलोअर्स भी हैं। जिसकी एवज में वह हर माह हजारों व लाखों रुपये भी कमाता था।