बरेली: अमृत विचार के दिवंगत इलेक्ट्रिकल इंजीनियर प्रमोद के परिवार को आर्थिक सहायता

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दिवंगत प्रमोद कुमार की मां और भाई को सहायता राशि का चेक सौंपते अमृत विचार के संपादक शंभू दयाल वाजपेयी

बरेली, अमृत विचार। अमृत विचार के दिवंगत सीनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर प्रमोद कुमार की माता हंसमुखी और छोटे भाई ग्रीश को संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने रविवार को 2.54 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक सौंपा। प्रमोद कुमार का पिछले महीने आकस्मिक निधन हो गया था।

पीलीभीत बाईपास स्थित अमृत विचार के प्रधान कार्यालय में इस दौरान संपादक शंभू दयाल वाजपेयी ने कहा कि प्रमोद का निधन सिर्फ संस्थान का ही नहीं, उनका भी व्यक्तिगत नुकसान है। संस्थान हमेशा उनके परिवार के साथ जुड़ा रहेगा। छोटे भाई ग्रीश की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाने के साथ यथासंभव सहयोग किया जाएगा। चेक लेते हुए प्रमोद की माता के भावुक हो गईं। इस दौरान संपादकीय प्रभारी नवीन गुप्ता, विज्ञापन प्रबंधक नितिन अग्रवाल, आईटी हेड हरिओम गुप्ता, एचआर हेड चिंतन राजपूत, सिटी इंचार्ज राकेश शर्मा, सुरेश पांडेय, अनुपम सिंह, दिग्विजय मिश्रा, महिपाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: खेत में युवक का सिर कटा शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा 

संबंधित समाचार