पीलीभीत: मंडी समिति में गुस्साए कांवड़िए, जूठा सेब फेंकने का आरोप..हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। अभी एक दिन पहले ही बरेली में कांवड़ियों पर पथराव से जुड़ा मामला आया था। इसके बाद सोमवार को पीलीभीत में हंगामा हो गया। 

बताते हैं कि कछला घाट से जल लेकर आए कांवड़िए मंडी समिति में रविवार रात को रुके थे। सोमवार सुबह वह शिवालय के लिए कांवड़ लेकर मंडी से रवाना हुए। मंडी परिसर में फलों की आड़त के पास पहुंचे। इसी बीच एक सेब आकर उनपर गिरा। आरोप था कि जूठा सेब जानबूझकर कांवड़ियों पर फेंका गया है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि सब की पेटी चेक करते वक्त खराब सेब निकला, जिसके पेटी से निकालकर सड़क पर फेंक दिया। सेब झूठा नहीं था न ही जान बूझकर फेंका गया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। 

गुस्साए कांवड़ियों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना स्थल पर ही रुक गए और बिना आरोपी पर कार्रवाई हुए आगे जाने से इंकार कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। कांवड़ियों को शांत कराने का प्रयास किया। आरोपी युवक ने अपनी बात रखते हुए मांफी मांगी। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। 

इंस्पेक्टर सुनगढ़ी जगत सिंह ने बताया कि एक युवक सेब की पेटी से  खरीदने मंडी आया था। उसका कहना था कि खराब सेब निकलने पर सड़क पर फेंका था। जबकि कांवड़िए जानकर सेब फेंकने की बात कह रहे थे। मौके पर पुलिस गई थी। एक युवक को हिरासत में लिया है। शांतिभंग की आशंका के तहत चालान कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: सपा का वार, भाजपा की नफरत की राजनीति का हिस्सा मणिपुर कांड

 

संबंधित समाचार