26 जुलाई को भोपाल आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह 26 जुलाई की देर शाम यहां प्रदेश पार्टी कार्यालय में पार्टी संबंधी महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि शाह बैठक में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम भी यहीं पर करेंगे और अगले दिन सुबह यहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 

आशीष अग्रवाल अग्रवाल ने कहा कि शाह बुधवार की देर शाम लगभग पौने आठ बजे यहां हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे प्रदेश कार्यालय आकर पार्टी की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे रात्रि विश्राम करेंगे। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव हैं और पार्टी राज्य की सत्ता में बरकरार रहने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है। माना जा रहा है कि यह बैठक चुनावी तैयारियों और प्रबंधन को लेकर है।

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोली- लाल डायरी से गहलोत सरकार में घबराहट क्यों...

संबंधित समाचार