Punjab 95: रिलीज हुआ 'पंजाब 95' का फर्स्ट लुक, जसवंत सिंह खालरा की भूमिका नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। पंजाबी सिनेमा के जानेमाने गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म 'पंजाब 95' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। जसवंत सिंह खालरा की बायोपिक 'पंजाब 95' काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 

https://www.instagram.com/p/CvFou_1RQ5N/

पंजाब 95 का पहला लुक जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में होगा। दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'पंजाब 95' का फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, 'वाहेगुरुजी का खालसा वाहेगुरुजी की फतेह! टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर। 

पेश है पंजाब '95 का फर्स्ट लुक, मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा जी के जीवन पर आधारित एक बेहतरीन कहानी।'हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित, पंजाब 95 में अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें:- Bhojpuri: रोहतास के बीहड़ में 'डीएफओ' बने नजर आएंगे यश कुमार, शेयर की शेट की तस्वीर

संबंधित समाचार