घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया शख्स तो चबा गया 5 हजार रुपये, अस्पताल में उगले

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

भारत में रिश्वतखोरी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। लोग ऐसा काम तो करते है पर पकड़े जाने पर इसका अंजाम बेहद बुरा होता है। ऐसा ही कुछ  मध्य प्रदेश के कटनी जिले में हुआ।

दरअसल, यहां एक पटवारी रिश्वत लेता पकड़ा गया, जिस के बाद वह रकम मुंह में डालकर चबा गया। बताया जा रहा है कि पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पटवारी गजेंद्र सिंह ने जमीन के एक मामले में चंदन सिंह लोधी से पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।  चंदन सिंह लोधी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की। इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा। लेकिन पटवारी गजेंद्र सिंह ने रिश्वत में मिले 500- 500 के 9 नोटों को मुंह में डालकर चबा लिए।

लोकायुक्त की टीम ने पटवारी के मुंह से नोटों को निकालने की कोशिश की पर सफल नहीं हो सके। जिस के बाद  चिकित्सालय ले जाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पटवारी गजेंद्र सिंह ने रिश्वत के चबे नोटों निकाला गया।  इस मामले में लोकायुक्त के अधिकारियों ने बताया कि  टीम के पास वाइस रिकॉर्डिंग के साथ साथ अन्य सबूत भी हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान- राज्यों के चुनाव के बाद सरकार में शामिल होने पर फैसला करेगी बसपा

संबंधित समाचार