लखनऊ : महाप्रबंधक के घर पर धरना देंगे जलकल विभाग के कर्मचारी, जानें आक्रोश की वजह

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के जलकल विभाग में काम करने वाले कर्मचारी 2 अगस्त को महाप्रबंधक के बंगले पर धरना देने की बात कर रहे हैं। कर्मचारियों के आक्रोश की वजह उनकी 9 सूत्रीय मांगों पर महीनों से सुनवाई न होना है। कर्मचारियों का आरोप है कि मई महीने में विभाग के महाप्रबंधक के सामने 9 सूत्रीय मांगे रखी गई थी, लेकिन समस्याओं का अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है।  इतना ही नहीं आरोप तो यहां तक हैं कि करीब तीन महीने से महाप्रबंधक कार्यालय में नहीं बैठ रहे हैं। इससे कर्मचारी उनसे मिलकर अपनी समस्या भी नहीं कह पाते हैं।

दरअसल, जलकल विभाग के कर्मचारियों ने मई महीने में महाप्रबंधक को छुट्टीयों के दौरान काम करने वाले कर्मचारियों को ओवर टाइम का भुगतान करने, राजस्व वसूली के कार्य में लगे कर्मचारियों के 11 दिन का मानदेय देने, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अकुशल, अर्धकुशल, कुशल, अतिकुशल के हिसाब से वेतन देने समेत 9 सूत्रीय मांगों का मांग पत्र सौंपा था, लेकिन अभी तक मांग पूरी ना होने से कर्मचारी आक्रोशित हैं।

जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि महाप्रबंधक तीन महीने से ऑफिस में नहीं बैठते हैं, जिससे कर्मचारी अपनी समस्या नहीं बता पाते। वह घर से ही दफ्तर चला रहे हैं। उन्होंने घर पर ही कैंप कार्यालय बना रखा है। उन्होंने बताया कि जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ-लखनऊ द्वारा अनेकों बार लिखित एवं मौखिक तौर पर विभागाध्यक्ष को अवगत कराया गया है परंतु खेद है कि महाप्रबंधक द्वारा सिर्फ झूठे आश्वासन ही दिए गए। जलकल विभाग लखनऊ के विभागाध्यक्ष के पास अपने विभाग के कर्मचारियों के लिए समय नहीं है। संगठन से वार्ता के दौरान उनके द्वारा हमेशा अपनी व्यस्तता की दुहाई दी जाती है। महाप्रबंधक  इतना ज्यादा व्यस्त हैं कि उनके पास जलकल विभाग, मुख्यालय में बैठने का भी समय नहीं है।

ऐसी स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जिसके कारण यदि महाप्रबंधक द्वारा  1 सप्ताह में जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ-लखनऊ द्वारा 2 माह पूर्व दिए गए मांग पत्र पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो बाध्य होकर संगठन ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत 2 अगस्त को महाप्रबंधक के कथित नए कार्यालय ऐशबाग स्थिति जलकल विभाग, बंगला नंबर 2, वाटर वर्क्स रोड के समक्ष सांकेतिक धरना करने को बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जलकल प्रशासन एवं महाप्रबंधक की होगी।

यह भी पढ़ें : Kargil Vijay Diwas: कारगिल के शहीदों को सीएम योगी ने किया नमन, कहा- जांबाजी से जवानों ने पाकिस्तानियों को खदेड़ा

संबंधित समाचार