बदायूं में सड़क हादसे में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद एमएफ हाईवे पर रविवार को मिनी ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बिनावर क्षेत्र के खुनक गांव निवासी असगर अली की पत्नी मुबरीन (45), बेटी सना (19) और गुनगुन(13) के साथ …

बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद एमएफ हाईवे पर रविवार को मिनी ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बिनावर क्षेत्र के खुनक गांव निवासी असगर अली की पत्नी मुबरीन (45), बेटी सना (19) और गुनगुन(13) के साथ बाइक से वजीरगंज के बनकोटा गांव में स्थित एक दरगाह पर जियारत को जा रहे थे। बाइक मुबरीन का धेवता जुबैर(18) चला रहा था।

उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 11:00 बजे जीटीआई के सामने विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। आमने सामने की भिड़ंत में बाइक सवार चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इस बीच डीसीएम का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

संबंधित समाचार