इलाहाबाद हाईकोर्ट ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण मामले में आज सुनवाई करेगा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। ज्ञानवापी मस्जिद किसी मंदिर पर निर्मित है या नहीं इसका पता लगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सर्वेक्षण का निर्देश देने संबंधी वाराणसी की जिला अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा। 

मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर की अदालत में मामला दिन में साढ़े तीन बजे सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। अदालत ने 26 जुलाई को ज्ञानवापी मस्जिद परिसरों में एएसआई सर्वेक्षण पर रोक बृहस्पतिवार को बढ़ा दी थी। एएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद थे और उन्होंने बताया था कि एएसआई की टीम किसी तरह से ढांचे को कोई क्षति नहीं पहुंचाने जा रही है। 

ज्ञानवापी मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी की अपील पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश दिवाकर ने इस मामले में अगली सुनवाई बृहस्पतिवार को करने का निर्देश दिया। उच्चतम न्यायालय द्वारा एएसआई सर्वेक्षण पर बुधवार तक के लिए रोक लगाने के बाद मस्जिद कमेटी ने 25 जुलाई को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया था।  

ये भी पढ़ें - लखनऊ : आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार