अनिल जैन निर्विरोध चुने गए एआईटीए के अध्यक्ष

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन निर्विरोध अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष चुने गए हैं। एआईटीए ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। एआईटीए की वार्षिक आम बैठक रविवार को राजधानी में आयोजित की गई जिसमें अनिल को संघ का नया अध्यक्ष चुना गया। अनिल इससे पहले 2016 से …

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन निर्विरोध अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष चुने गए हैं। एआईटीए ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। एआईटीए की वार्षिक आम बैठक रविवार को राजधानी में आयोजित की गई जिसमें अनिल को संघ का नया अध्यक्ष चुना गया।

अनिल इससे पहले 2016 से 2020 तक एआईटीए के उपाध्यक्ष रहे हैं और मौजूदा अध्यक्ष प्रवीन महाजन का कार्यकाल खत्म होने के बाद उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष पद के अलावा सभी शीर्ष पद तथा कार्यकारी सदस्यों का चयन निर्विरोध हुआ है और इसके लिए चुनाव की जरुरत नहीं पड़ी। एआईटीए के नए सदस्यों का कार्यकाल 2024 तक होगा।

अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले संबोधन पर अनिल ने कहा कि वह टेनिस को आगे ले जाने और देश में खेल की पहुंच बढ़ाने तथा इंफ्रास्ट्रकचर, कोचिंग, ट्रेनिंग के अवसर बढ़ाने और देश में उच्च स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने पर काम करेंगे। अनिल ने कहा कि एआईटीए ट्रस्ट के सहयोग और दिल्ली लॉन टेनिस संघ तथा सरकार के समर्थन से हमने दिल्ली में हाई परफॉरमेंस टेनिस अकादमी बनाने का प्रस्ताव रखा है।

इसका प्राथमिक उद्देश्य हमारे शीर्ष जूनियर खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग, कोचिंग और मानसिक कोचिंग देना है जिससे इन खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस अकादमी में जिम, स्विमिंग पूल, खेल दवाई सेंटर और एआई आधारित प्रदर्शन निगरानी जैसी आधुनिक सुविधा होगी। इस अकादमी को शीर्ष कोच, ट्रेनर, पोषण विशेषज्ञ, खेल फिजियो और खेल दवाई विशेषज्ञ चलाएंगे। इस अकादमी में हमारी सीनियर खिलाड़ी भी आ पाएंगे।

संबंधित समाचार