Philippines: झील में यात्री नाव दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हुई

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मनीला। फिलीपींस में रिज़ल प्रांत के पास लगुना डे खाड़ी में गुरुवार को खचाखच भरी यात्री नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। फिलीपीन तटरक्षक (पीसीजी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पीसीजी ने कहा कि अधिकतम क्षमता 42 यात्रियों वाली नाव 70 लोगों को ले जा रही थी और यात्रियों ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी। पीसीजी ने कहा कि खोज और राहत अभियान शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। दुर्घटना के समय नाव बिननगोनन शहर से फिलीपींस की सबसे बड़ी झील लगुना डे बे में तालीम द्वीप की ओर जा रही थी। 

यह दुर्घटना तब हुई जब डोकसूरी तूफान फिलीपींस से दूर चल रहा था, जिससे बाढ़ और भूस्खलन हुआ। पीसीजी ने कहा कि बिननगोनन शहर से लगभग 45 मीटर दूर तेज हवाओं ने मोटरबोट को टक्कर मार दी, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई। स्थानीय मीडिया द्वारा साक्षात्कार में जीवित बचे लोगों ने कहा कि हवा और बारिश होने पर यात्री नाव के एक तरफ भाग गए, जिससे नाव एक तरफ झुक गई, जिससे कई यात्री नाव के नीचे फंस गए।

ये भी पढ़ें:- संयुक्त राष्ट्र में भारत की दूत Ruchira Kamboj ने संभाला सामाजिक विकास आयोग के 62वें सत्र का अध्यक्ष पद

संबंधित समाचार