बरेली: तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा बाल-बाल बचा
बरेली, अमृत विचार। बर्फ लेने जा रहे मैजिक सवारों को तेज गति से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान मैजिक पलटने से घायल पिता की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं हादसे में बेटा बाल-बाल बच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना भोजीपुरा के गांव भूड़ा के रहने वाले 50 वर्षीय हरप्रसाद पुत्र प्रेम राज के बेटे विकास साहू ने बताया कि आज सुबह परसाखेड़ा से मैजिक से बर्फ लेने जा रहे थे। तभी परधोली गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें मैजिक पलट गई जिसमें वह बाल-बाल बचा गया लेकिन उसके पिता हरप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: संजय नगर त्रिमूर्ति चौराहे के पास दो भाइयों पर फायरिंग, तमंचे की बट से हमला कर किया घायल
