बरेली: पड़ोसी के कुत्ते को पत्थर मारना पड़ा महंगा, युवक को लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। एक युवक को पड़ोसी के कुत्ते ने काट लिया। उसी कुत्ते ने जब युवक के भाई पर हमला किया तो उसने कुत्ते को पत्थर फेंककर मार दिया। जिस पर पड़ोसियों ने उसकी पिटाई लगा दी। पुलिस के पहुंचने पर वह लोग शांत हो गए। वहीं सुबह फिर पड़ोसी उसके परिवार को गाली देने लगे। जब उन लोगों ने गालियों का विरोध किया तो लाठी-डंडों से पिटाई लगा दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

थाना इज्जतनगर के बन्नुवाल कॉलोनी निवासी सूरज पुत्र राम प्रसाद ने बताया कुछ दिन पहले पड़ोसी के कुत्ते ने उसको काट लिया था। उसका घाव अभी सही नहीं हो पाया था उसे 3 इंजेक्शन लगवाना पड़े थे। वहीं बीती रात उसके भाई पर पड़ोसी के कुत्ते ने फिर से हमला कर दिया। कुत्ते को भगाने के लिए उसके भाई ने कुत्ते के पत्थर फेंक कर मार दिया।

जब इसका पता पड़ोसियों को चला तो उन लोगों ने उसके भाई की पिटाई लगा दी। पुलिस को सूचना देने पर आरोपी शांत हो गए। आज सुबह पड़ोसी उनके परिवार को गाली देने लगे। जब भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई लगा दी। जिसमें सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक को मारी टक्कर, पिता की मौत, बेटा बाल-बाल बचा

 

 

 

संबंधित समाचार