Asian Champions Trophy : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट बिक्री शुरू, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चेन्नई। हॉकी के बहुप्रतीक्षित आयोजन हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के लिए टिकट बिक्री शनिवार को शुरू हो गयी। हॉकी के प्रशंसक और प्रेमी अब यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम के गेट नंबर एक पर सुबह 11.00 बजे से शाम 6.00 बजे के बीच टिकट खरीदकर एशिया की शीर्ष हॉकी टीमों को खिताब के लिए लड़ते हुए देखने के लिये अपनी सीटें सुरक्षित कर सकेंगे। स्टेडियम के कलैगनार सेंटेनरी पवेलियन लेवल एक, ईस्ट स्टैंड और साउथ स्टैंड के लिए टिकट खरीदे जा सकते हैं। तीन अगस्त से 12 अगस्त तक होने वाली हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सामना कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और चीन से होगा। 

टूर्नामेंट प्रारूप के अनुसार, शीर्ष चार टीमों के सेमीफाइनल में जाने से पहले सभी छह टीमें राउंड-रॉबिन चरण में पांच मैच खेलेंगी। भारत टूर्नामेंट का अपना पहला मैच तीन अगस्त को चीन के खिलाफ खेलेगा। भारतीय टीम का दूसरा मैच चार अगस्त को जापान से होगा, जबकि एक दिन आराम करने के बाद भारत छह अगस्त को मलेशिया से भिड़ेगा। सात अगस्त को भारत-कोरिया आमने-सामने होंगे, जबकि लीग चरण में भारत का आखिरी मैच नौ अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। 

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ दिलीप टिर्की ने टिकट बिक्री शुरू होने पर कहा, "मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि हॉकी देशों और प्रशंसकों को समान रूप से एकजुट करती है। हीरो एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के लिये बॉक्स ऑफिस टिकट बिक्री की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह टूर्नामेंट प्रतिभा, टीम वर्क और खेल कौशल का एक शानदार उत्सव होने वाला है। हम सभी उत्साही हॉकी प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले गवाह बनने के लिये आमंत्रित करते हैं।"

हॉकी इंडिया के कोषाध्यक्ष और तमिलनाडु की हॉकी इकाई के अध्यक्ष शेखर जे मनोहरन ने कहा, "मैं तमिलनाडु में अंतरराष्ट्रीय हॉकी के पुनरुद्धार को देखकर खुश हूं। तमिलनाडु सरकार और राज्य के युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन के अटूट समर्थन के लिये हम उनके शुक्रगुज़ार हैं। उनकी प्रतिबद्धता ने इस जीवंत राज्य में हीरो एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी चेन्नई 2023 की मेजबानी करना संभव बना दिया है। मैं तमिलनाडु के लोगों से स्टेडियम आने और हमारी भारतीय टीम का समर्थन करने का आग्रह करता हूं।

ये भी पढ़ें : The Ashes : एशेज के बाद रिटायर नहीं होना चाहते जेम्स एंडरसन, बोले- मैं अभी भी टीम को बहुत कुछ दे सकता हूं

संबंधित समाचार