थाईलैंड में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दस लोगों की मौत, 100 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बैंकॉक। थाईलैंड के दक्षिणी नाराथिवाट प्रांत में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के कारण कम से कम दस लोगों की मौत हो गई और 118 घायल और झुलस गए इसके अलावा 200 से अधिक आवासीय सुविधाएं और एक स्थानीय बाजार भी दुर्घटना से प्रभावित हुआ। थाई मीडिया ने बताया कि विस्फोट दोपहर करीब 03:00 बजे हुआ। 

थायरथ दैनिक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार मलेशिया की सीमा से लगे थाई शहर सु-नगाई कोलोक में निर्माणाधीन आतिशबाजी कारखाने के एक गोदाम में विस्फोट हुआ। अखबार की खबर के अनुसार प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चलता है कि विस्फोट धातु संरचनाओं की वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी के कारण हुआ जो आतिशबाजी के एक डिब्बे में जा गिरी। विस्फोट के कारण लगी आग स्थानीय समय के अनुसार शाम 04:30 बजे तक बुझ गई। अखबार ने कहा कि पुलिस और प्रांतीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू की। 

ये भी पढ़ें- उज्बेकिस्तान में कराओके बार में आग लगने से 6 की मौत, 7 घायल

 

संबंधित समाचार