भदोही में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को पीटा, तीन खिलाफ मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करते हुए उनके साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार की शाम उपनिरीक्षक महेन्द्र पटेल, हेड कांस्टेबल हारून खान, कांस्टेबल हंसराज पाठक, हारून कुमार व मनोज कुमार ज्ञानपुर कोतवाली के लखनो तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहें थे। चेकिंग के दौरान एक बाइक के नम्बर प्लेट में त्रुटी पायी गई। पुलिस ने बाइक का ई-चालान कर दिया।

चालान से खुन्नस खाये बाइक चालक ने फोन कर दो युवकों को बुला लिया। तीनों मिलकर चेकिंग कर रही पुलिस से उलझ गये। हमला करते हुए मारपीट करने लगे। गाली-गलौज देते हुए जान से मार देने की धमकी दी। इस मामले में उपनिरीक्षक महेन्द्र पटेल की तहरीर पर लखनो निवासी रमाशंकर शुक्ला व उनके दो बेटों के ऊपर धारा 504, 506, 353, 186 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : हेलमेट न लगाने पर 412 दुपहिया वाहन चालकों के चालान

संबंधित समाचार