UK: वनवेब पर चीन के कब्जा करने के पुराने मामले की जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लंदन। ब्रिटेन की खुफिया विभाग ने 2020 में वनवेब उपग्रह कंपनी के दिवालिया घोषित होने के बाद चीन के उस पर कब्जा करने के प्रयास की जांच शुरू की है। ‘द टेलीग्राफ’ समाचार पत्र ने संसद की खुफिया और सुरक्षा समिति की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। 

समाचार पत्र ने रविवार को कहा कि बोरिस जॉनसन की सरकार द्वारा वनवेब को बचाने से पहले राज्य के स्वामित्व वाली चीन एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन सहित चीनी बोलीदाता ब्रिटिश उपग्रह कंपनी में निवेश पर विचार कर रहे थे। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक चीनी एयरोस्पेस कंपनी के ब्रिटेन की लो अर्थ ऑर्बिट उपग्रह कंपनी, वनवेब को खरीदने के कदम के निहितार्थ की जांच की जा रही थी। सैटेलाइट कंपनी को बचाने के लिए ब्रिटेन सरकार द्वारा करदाताओं के पैसे से लगभग 50 करोड़ डॉलर का निवेश करने से पहले एमआई5 द्वारा जांच की गई थी। पिछले साल जुलाई में फ्रांसीसी उपग्रह ऑपरेटर यूटेलसैट ने ब्रिटेन के वनवेब के साथ कंपनी के विलय की घोषणा की।

ये भी पढ़ें:- Pakistan Blast : क्या पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ?

संबंधित समाचार