बरेली: ट्रेनों में चोरियां नहीं रोक पा रही जीआरपी, पिछले दो महीने में 26 मामले दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अधिकतर ट्रेनें बिना स्टाफ के ही भर रही हैं रफ्तार

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों में यात्रियों का सफर सुरक्षित नहीं हो रहा है। आए दिन ट्रेनों में चोरी और लूट की घटनाएं हो रही हैं। लखनऊ मेल में करीब चालीस लाख की चोरी के मामले में भी जीआरपी आठ दिन बाद भी खाली हाथ है। कई ट्रेनें बिना जीआरपी स्टाफ के ही चल रही हैं। ऐसे में गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

बरेली जंक्शन जीआरपी थाने में जून और जुलाई में यात्रियों से लूट और चोरी के 26 मामले दर्ज किये गए। जिसमें से 11 घटनाएं जून और 15 जुलाई में हुईं। जून के 6 मामले दूसरे थानों को ट्रांसफर किये गये जबकि चार मामले दूसरे थानों से बरेली ट्रांसफर होकर आये। जुलाई की एक घटना को दूसरे थाने में ट्रांसफर किया गया, जबकि आठ घटनाएं दूसरे थानों से ट्रांसफर होकर बरेली आईं।

इन ट्रेनों की सुरक्षा बरेली जीआरपी के हवाले
पद्मावत एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, सद्भभावना एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, उपासना एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, बरेली दिल्ली पैसेंजर, बरेली अलीगढ़ पैसेंजर।

ट्रेनों में घटनाओं को रोकने के लिये अपराध प्रभावित ट्रेनों को हर महीने चिन्हित किया जाता है। स्टाफ की कमी के कारण बड़ी तादात में ट्रेनों के अंदर गश्त नहीं हो पा रही। इसके अलावा अपराधियों को चकमा देने के लिये ट्रेनें बदल-बदलकर भी गश्त की जाती है---देवी दयाल, सीओ जीआरपी, मुरादाबाद अनुभाग।

यह भी पढ़ें- बरेली: बारिश से मिली राहत, शुक्रवार तक होगी हल्की बारिश

संबंधित समाचार