सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाया गया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर शामिल गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को अजरबैजान से भारत लाया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारी मामले में प्रगति पर नजर रखने के लिए अजरबैजान की राजधानी बाकू गए थे। 

अधिकारियों ने बताया कि बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को बाकू से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कराया गया। सिद्धू मूसेवाला के नाम से पहचाने जाने वाले शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

ये भी पढ़ें- नूंह में कर्फ्यू, हरियाणा में हाई अलर्ट, शैक्षणिक संस्थान और इंटरनेट बंद

संबंधित समाचार