नूंह में कर्फ्यू, हरियाणा में हाई अलर्ट, शैक्षणिक संस्थान और इंटरनेट बंद

नूंह में कर्फ्यू, हरियाणा में हाई अलर्ट, शैक्षणिक संस्थान और इंटरनेट बंद

गुरुग्राम। हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच हुए बवाल के दौरान हिंसा भड़क गई। वहीं इस हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब हालात के देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा में केंद्रीय बलों की 15 कंपनियां भेजी हैं। हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया है। 

वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सोहना में भी अब हिंसा भड़क गई है। बता दें मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, निकटवर्ती गुरुग्राम जिले के सोहना में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने एक सड़क पर घंटों तक आवागमन को बाधित रखा। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस ने नूंह के एक शिव मंदिर से लगभग 2,500 पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को बाहर निकाला। इनमें श्रद्धालु और वे लोग शामिल थे जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच झड़प के दौरान वहां शरण ली थी। 

नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। वहीं एहतियात के तौर पर गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और पलवल जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार को बंद करने का आदेश दिया गया। विज ने कहा कि एक व्यक्ति को नूंह के अस्पताल में मृत लाया गया जबकि 16 अन्य का इलाज चल रहा है। 

ये भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान क्रेन गिरने से 16 श्रमिकों की मौत, तीन अन्य घायल

 

ताजा समाचार

कासगंज: गर्मी का प्रकोप जारी...बढ़ता ही जा रहा तापमान, अकुलाहट से लोग परेशान 
IPL 2024 : पंजाब किंग्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Kanpur: छेड़छाड़ से आहत युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, दो सगे भाइयों समेत अज्ञात युवकों पर रिपोर्ट दर्ज
Kanpur: केस्को सिस्टम में खराबी, बिजली का बिल देख हैरान हो रहे उपभोक्ता, खामियां दूर करने में जुटे अफसर
कासगंज: गंगा स्नान को गए तीन श्रद्धालु पानी में डूबे, एक की मौत
प्रयागराज: बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़े लोग, राहुल गांधी और अखिलेश यादव बिना भाषण दिए फूलपुर से हुए रवाना, देखें Video