प्रयागराज में सपा नेता समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फौजी के परिवार से मारपीट का आरोप
प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के करेली इलाके में सपा नेता एव पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद उर्फ नंदा समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ फ़ौजी के परिवार के साथ अभद्रता और छेड़खानी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार करेली थाना अंतर्गत करेलाबाग कालोनी की रहने वाली एक महिला ने रविवार को करेली थाने में सपा नेता सहित 6 लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। पति ज्यादातर ड्यूटी पर रहते हैं ,जबकि उनकी बेटी और पत्नी घर पर ही होती हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया कि नेता व पूर्व पार्षद नंदलाल निषाद उर्फ नंदा अपने बेटे राहुल निषाद, पत्नी नीता निषाद, दुर्गेश निषाद, प्रकाश निषाद, राजन व 6- 7 अज्ञात लोगों के साथ शाम को 7:30 बजे उसके घर में घुस आए और उसकी बेटी के साथ हाथापाई करने लगे। बेटी का हाथ पकड़ा और विरोध करने पर मारपीट की। घटना की पूरी वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी दी।
जिससे उसकी बेटी मानसिक तौर पर परेशान हो गई और घर में घुसकर एक कमरे में खुद को कैद कर लिया। जिससे पूरा परिवार डरा और सहम गया है। स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बेटी को कमरे से बाहर निकाला। पीड़ित महिला का आरोप है कि इससे पहले भी नंदलाल निषाद ने अपने गुर्गों के साथ अक्टूबर 2022 और मई 2023 में उसके घर पर चढ़कर गाली गलौज किया था।
महिला की शिकायत पर करेली पुलिस ने पार्षद नंदलाल निषाद उर्फ नंदा, राहुल निषाद, नीता निषाद, दुर्गेश, प्रकाश, राजन व 6- 7 अज्ञात के खिलाफ धारा 147, 504 और 354 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर करेली रामाश्रय यादव ने बताया कि पूर्व पार्षद फौजी परिवार को परेशान कर रहा है। इसलिए मुकदमा लिखा गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: डॉ सोनिया नित्यानंद बनीं KGMU की नई VC, लोहिया संस्थान और PGI में दे चुकी हैं सेवाएं
