रामपुर: रजा लाइब्रेरी में रखी पांडुलिपियों और साहित्य पर डाक्यूमेंट्री बनवाएगा संस्कृति मंत्रालय
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सचिव ने लिया रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम का जायजा, रजा लाइब्रेरी से जुड़ी योजनाओं और रामपुर फेस्टिवल का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री, रजा लाइब्रेरी के 250 वर्ष पूर्ण होने पर रामपुर महोत्सव मनाने की हो रही तैयारी
रामपुर, अमृत विचार। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने कहा कि रजा लाइब्रेरी में मौजूद ऐसी पांडुलिपियां और साहित्य जो विश्व की अन्य लाइब्रेरियों में नहीं है उनके बारे में लोगों को जानकारी मुहैया कराने के लिए मंत्रालय की तरफ से डाक्यूमेंट्री तैयार करायी जाएगी। रजा लाइब्रेरी के 250 वर्ष पूरे होने पर रामपुर महोत्सव होगा इसके लिए केंद्र सरकार ने 7.5 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। रामपुर महोत्सव का जायजा लेने के लिए सचिव मंगलवार की दोपहर रजा लाइब्रेरी पहुंचे। रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम में संस्कृति मंत्रालय के सचिव को लाइब्रेरी की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
रजा लाइब्रेरी पहुंचकर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सचिव गोविंद मोहन ने शहर विधायक आकाश सक्सेना, मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और मुख्य विकास अधिकारी डा. नन्द किशोर कलाल के साथ रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम बिल्डिंग और महत्वपूर्ण पांडुलिपियों की विशेषताओं और बारीकियों के बारे में लाइब्रेरी प्रशासन से जानकारी ली।
उन्होंने मंडलायुक्त, विधायक और जिलाधिकारी के साथ बैठक के दौरान रजा लाइब्रेरी में महत्वपूर्ण और त्वरित रूप से कराए जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की। लाइब्रेरी में प्रस्तावित कार्यों के बारे में आर्किटेक्चरिंग इकाई की शिखा जैन ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। जिसको लेकर सचिव ने बारीकी से समझते हुए जरूरी निर्देश भी दिए।
सचिव ने कहा कि यथाशीघ्र सौंदर्यीकरण एवं संरक्षण से जुड़े कार्य लगभग एक वर्ष में पूर्ण कराए जाने की योजना है। ताकि यहां स्थित ऐतिहासिक धरोहर के महत्व को व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जा सके और पर्यटकों के लिए यह लाइब्रेरी आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने कहा कि रजा लाइब्रेरी में प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण होने के उपरांत यहां पर्यटको का आवागमन बढ़ेगा जिससे लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा साथ ही रामपुर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने कहा, रामपुर रजा लाइब्रेरी एवं म्यूजियम की इमारत सर्वधर्म सम्भाव का प्रतीक है। इसकी वास्तुकला देखने के लायक है। उन्होंने लाइब्रेरी में सौ सालों से अधिक समय से जलने वाले बल्ब, मूर्तियां, चाकू आदि का जायजा लिया। रजा लाइब्रेरी के स्टॉफ से भी बातचीत की।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: जान का दुश्मन बन रहा चाइनीज मांझा, बाइक सवार युवक की गर्दन कटी, देखिए VIDEO
