प्रयागराज : मृतक आश्रित कोटे में 26 साल बाद नियुक्ति संभव नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति के मामले में कहा कि अनुकंपा नियुक्ति असामयिक मृत्यु के कारण परिवार की तात्कालिक कठिनाइयों से निपटने के लिए दी जाती है और कर्मचारी की मृत्यु के 26 वर्ष बीत जाने के बाद यह नियुक्ति नहीं दी जा सकती है।

उक्त फैसला न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने अवनीश टंडन की याचिका पर सुनवाई के दौरान पारित किया। दरअसल मौजूदा मामले में याची की मां तत्कालीन बरेली कॉरपोरेशन बैंक (बीसीबी) में कैशियर कम क्लर्क थीं। 12 नवंबर 1996 में उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के समय उनके दोनों बच्चे नाबालिक थे। वर्ष 2007 में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद याची ने बैंक ऑफ बड़ौदा में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया, क्योंकि 1999 में दोनों संस्थाओं का विलय हो गया था।

याची ने 2022 में अपने दावे पर विचार करने के लिए बैंक को परमादेश जारी करने के लिए मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की। हालांकि न्यायालय ने बैंक को विचार करने का निर्देश दिया, लेकिन यह नोट नहीं किया कि दावा बहुत देर से किया गया है। बैंक द्वारा याची के आवेदन को अस्वीकार करने के बाद वर्तमान याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट ने माना कि भले ही याची वर्ष 2007 से अपना दावा पेश कर रहा है, लेकिन उसने अपने अधिकारों को लागू करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, क्योंकि अदालत का दरवाजा खटखटाने में 15 साल की देरी हुई।

अतः याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि समय का लंबा अंतराल बीत जाने के बाद यह निष्कर्ष निकाला जाता है कि असामयिक निधन से उत्पन्न वित्तीय संकट याची द्वारा निपटा लिया गया होगा, इसलिए अब आर्थिक संकट में फंसे परिवार को बाहर निकालने की कोई आवश्यकता महसूस नहीं होती है। इस कारण याची के मामले पर विचार करने के लिए न्यायालय परमादेश जारी नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़ें - हरदोई : नहा रहे दोस्त गर्रा नदी में डूबे, दो लापता, ऑपरेशन रेस्क्यू जारी

संबंधित समाचार