बाराबंकी : ससुर ने बहू पर गड़ासे से हमला कर किया मरणासन्न, लखनऊ रेफर, हालत नाजुक
अमृत विचार, बाराबंकी । पति के शादी करने के बाद ससुर के साथ रह रही बहू का मंगलवार को विवाद हो गया। इस पर आक्रोशित ससुर ने गड़ासे से हमला कर कई वार कर दिए। उसके बाद घायल अवस्था में तड़पती बहु की सूचना पर पहुंचे पिता ने आनन फानन उसे सीएचसी हैदर गढ़ पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
घटना हैदर गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोसलपुर गांव की है। यहां के निवासी गफ्फार के बेटे गुफरान का विवाह 5 वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गणित 17 ही निवासी सत्तार की बेटी अख्तरुल निशा 25 के साथ हुआ था। शादी के कुछ समय बाद गुफरान ने दूसरी शादी कर ली और नई पत्नी के साथ लखनऊ में रहने लगा। उसकी पहली पत्नी गांव में ससुर के साथ रह रही थी। मंगलवार को ससुर और बहू में झगड़ा हुआ तो ससुर ने घर छोड़ने का फरमान सुना दिया। इस पर विवाद बढ़ा तो ससुर गफ्फार ने गड़ासे से बहू पर जानलेवा हमला कर दिया। गर्दन से लेकर बदन तक घाव होने से लहूलुहान बहू नीचे गिरकर तड़पने लगी।
बहू को मरणासन्न दशा में देख गफ्फार मौके से भाग गया। सूचना पाकर पहुंचे पिता सत्तार ने आनन-फानन में एंबुलेंस से घायल बेटी को सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया मामले की जानकारी मिली है आरोपी ससुर की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बाराबंकी : बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में अधिवक्ता गिरफ्तार
