डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 2020 चुनाव पलटने की कोशिश के आरोप, चार महीनों में तीसरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगठन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर वर्ष 2020 के चुनाव में अपनी हार को पलटने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही, उन पर अमेरिका को धोखा देने की साजिश, गवाह के साथ छेड़छाड़ और नागरिकों के अधिकारों के खिलाफ साजिश समेत चार मामलों का आरोप हैं। अभियोग में अमेरिकी राजधानी में छह जनवरी 2021 के आसपास के घटनाक्रम की जांच शामिल है। फिर से राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे ट्रम्प (77) ने किसी भी गलत काम से इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर अपने ऊपर लगे आरोपों को 'हास्यास्पद' करार दिया है। 

रिपब्लिकन राजनेता पर पहले से ही दो अन्य मामलों में आरोप लगाए गए हैं जिनमें पहला गोपनीय दस्तावेजों के साथ कोताही बरतने और दूसरा एक पोर्न स्टार को चुपचाप पैसे के भुगतान को छुपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है। चुनावी जांच में वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन से हार और वाशिंगटन डीसी में दंगे के बीच दो महीने की अवधि में ट्रंप के कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। सांसदों द्वारा डेमोक्रेट की जीत को प्रमाणित किये जाने के बाद उनके समर्थकों ने कांग्रेस पर धावा बोल दिया था।

जांच का नेतृत्व करने वाले विशेष वकील जैक स्मिथ ने कहा, “6 जनवरी 2021 को हमारे देश की राजधानी पर हमला अमेरिकी लोकतंत्र की सीट पर एक अभूतपूर्व हमला था। “जैसा कि अभियोग में वर्णित है, यह झूठ से प्रेरित था।” स्मिथ ने “त्वरित सुनवाई” की मांग करने की याचिका करते हुए अपना संक्षिप्त बयान समाप्त किया, जबकि इस बात पर जोर दिया कि पूर्व राष्ट्रपति को “दोषी साबित होने तक निर्दोष माना जाना चाहिए।” ट्रम्प को गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में अदालत में पेश होना है।

 पैतालीस पन्नों के अभियोग में छह अनाम सह-षड्यंत्रकारियों की सूची है जिनमें चार वकील, एक न्याय विभाग का अधिकारी और एक राजनीतिक सलाहकार शामिल है। अदालत के दस्तावेज़ में ट्रंप पर “बेईमानी, धोखाधड़ी और धोखे के माध्यम से संघीय सरकार के कार्य को ख़राब करने, बाधा डालने और पराजित करने की साजिश” का आरोप लगाया गया है। छह जनवरी 2021को कैपिटल बिल्डिंग में सामने के दरवाज़ों से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे दंगाइयों और पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी। 

ये भी पढ़ें:- फिजी में 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई तीव्रता

संबंधित समाचार