बदल गया है प्रदेश, हर व्यक्ति सुरक्षित : दुर्गा शंकर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

वर्ल्ड बैंक की टीम ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से देखी शहर की गतिविधियां

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी आए वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को लालबाग स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर (आईटीएमएस) का भ्रमण किया। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के साथ शहरभर की गतिविधियों को देखा और समझा। मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पूरी तरह से बदल गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शहरों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार व निवेश को आकर्षित करने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा विकसित किया जा रहा है।

सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थान जैसे कोर्ट, जेल, स्कूल, कॉलेज, पार्क व बाजार सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं। जिनके माध्यम से इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर से पूरे शहर की निगरानी होती है। इससे हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस करता है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वाहनों के चालान, अन्य गतिविधियां कैमरे में कैद होने पर कार्रवाई की जाती है। यातायात व्यवस्था के साथ सफाई प्रबंधन की निगरानी भी करते हैं। सफाई की उचित व्यवस्था के लिए घरों में आरएफआईडी टैग लगाए हैं। इससे घरों से निकलने वाला कूड़ा एकत्रित करने की प्रक्रिया का प्रबंधन एवं निगरानी भी कमांड सेंटर से होती है।

प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल

वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमंडल में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर परमेश्वरन अय्यर, रॉबिन टस्कर, सेसिलिया नाहोन, हेरॉल्ड तवारेस, जराउ डब्ल्यू किब्वे, एरिवाल्डो गोम्स, वेम्पी सपुत्रा, जुनहोंग चांग, अर्नेस्टो एसेवेडो, खालिद बवाजियर, जेसेक कुर्स्की, जैनब एस अहमद, वरिष्ठ सलाहकार राजीव टोपनो, सलाहकार अनिल एसवी दास, कंट्री डायरेक्टर अगस्टे टी कोमे, वेंडी जो वर्नर, लीड कंट्री इकोनॉमिस्ट संथा सुंदरम आदि रहे।

शहर के विकास कार्यों को जाना

प्रतिनिधिमंडल ने स्मार्ट सिटी सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव अमृता सोनी, मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, उपाध्यक्ष एलडीए डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह रहे। अफसरों से कान्हा उपवन, पार्कों में ओपेन जिम, फसाड लाइट, लाइट हाउस परियोजना, पौधारोपण, स्मार्ट हेल्थ कियोस्क, वेट वेस्ट कम्पोजिट यूनिट, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन सहित शहर के विभिन्न प्रमुख विकास कार्य, नई तकनीक व बदलाव की विस्तार से जानकारी की।

अफसरों के साथ घूमा बड़ा इमामबाड़ा

7656

विश्व बैंक के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी व एलडीए उपाध्यक्ष के साथ बड़ा इमामबाड़ा का भ्रमण किया। यहां एतिहासिक आसिफी इमामबाड़े के कारीगरी देखी और सराहा। अफसरों ने बताया कि लखनऊ की यह ऐतिहासिक धरोहर विश्वप्रसिद्ध है। तमाम देशों के पर्यटक यहां ईरानी आर्किटेक्चर की इस नायाब इमारत को देखने आते हैं। प्रतिनिधिमंडल ने इमामबाड़े के साथ आसिफी मस्जिद को भी देखा। इसके बाद हजरतगंज स्थित जनपद मार्केट और उसके बाद शाम को विधान भवन के बाहर फसाड लाइट शो का आनंद लिया।

5976

ये भी पढ़ें - लखनऊ : मनरेगा श्रमिकों को पौध रोपण अभियान से जोड़ने की तैयारी

संबंधित समाचार