यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें आईएमडी का अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून का दौर जारी है। जिसके चलते उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहेगा। बता दें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और तटीय कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तूफान, बिजली गिरने और आंधी चलने का आशंका जताई गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 4 और 5 अगस्त को सुदूर इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 06 अगस्त तक लगातार गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। 

ये भी पढे़ं- हरियाणा में नूंह और अन्य स्थानों पर नहीं चलेगा मोबाइल इंटरनेट, सेवाएं पांच अगस्त तक निलंबित 

 

संबंधित समाचार