बरेली: टैक्स बिल ठीक कराने के लिए सात साल दौड़े राम औतार, अब मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के टैक्स विभाग के अफसरों ने उद्यमी राम औतार आहूजा के 450 गज के भवन को 1500 गज बताकर उसपर 19 मंजिला भवन बनना दिखाकर गलत टैक्स लगा दिया। यह टैक्स धीरे-धीरे 1 करोड़ 45 लाख पहुंच गया। इसी ठीक कराने के लिए वह सात साल तक दौड़ भाग करते रहे, मगर अब जाकर उन्हें राहत मिली है। संभव पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने पर नगर आयुक्त ने 25 दिन में उनकी समस्या का निदान करा दिया।

यह मामला निगम के टैक्स विभाग के जोन-- 3 का है। पीड़ित राम औतार आहूजा ने फाइक एन्कलेव में 450 गज के भवन का गलत बिल आने पर उसे ठीक करने के लिए 2016 में निगम में आवेदन किया था। सात साल तक वह बिल ठीक कराने के लिए कार्यालयों के चक्कर काटते रहे, मगर उनकी समस्या का निदान नहीं हुआ। इस बीच कई नगर आयुक्त आकर चले गए। 4 जुलाई 2023 को वह नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स से मिले। संभव पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का शीघ्र निदान होगा। 

नगर आयुक्त की सख्ती के बाद जांचकर्ता अफसरों ने 25 दिन में पीड़ित का वास्तविक बिल बनवा दिया है। उद्यमी ने करीब 4.5 लाख का बिल जमा कर दिया। अमित आहूजा ने बताया कि डेढ़ करोड़ टैक्स का बिल देखकर उनके पिता मानसिक तनाव में आ गए थे। समस्या निदान के लिए पिता ने आईआईए से भी सहयोग लिया। डीएम के सामने भी समस्या बताई थी। नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेकर समस्या का निदान करा दिया। इससे पूरे परिवार को राहत मिली है।

ये भी पढे़ं- बरेली: हाईकोर्ट ने पप्पू गिरधारी के विरुद्ध जारी एनबीडब्ल्यू को माना अमान्य

 

संबंधित समाचार