नंदिता प्रकरण : मृतका के पति ने पुलिस को दी तहरीर, डिप्टी सीएमओ बोले- हमें जांच में आधार बनाने के लिए प्रार्थना पत्र का इंतजार
मुरादाबाद: नंदिता मौत प्रकरण में उसके पति ने कटघर पुलिस को तहरीर दी है। जबकि, डिप्टी सीएमओ जांच में आधार बनाने के लिए प्रार्थना का इंतजार कर रहे हैं। केस दर्ज कराने वाला पति गुरुवार को सीएमओ से मिलकर भी शिकायती पत्र सौंपने की तैयारी में है।
रविवार को लाजपतनगर के वरदान नर्सिंग होम में भर्ती नंदिता उर्फ शिल्पी की सोमवार शाम मौत हो गई। पोस्टमार्टम में ऑपरेशन में लापरवाही सिद्ध हुई है। प्रसूता की मौत का कारण अधिक रक्तस्राव होना बताया गया है। मामले में नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ.एसके बेलवाल शिकायत का इंतजार कर रहे हैं। कहते हैं कि कोई प्रार्थना पत्र मिले तो जांच का कुछ आधार बने। उधर, मृतक नंदिता शर्मा के पति आलोक दीक्षित फोन पर बताया कि वह गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आकर मिलेंगे। उन्हें प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की जांच कराकर मृतक प्रसूता नंदिता को न्याय दिलाने की मांग करेंगे।
तहरीर में कहा है कि पत्नी नंदिता उर्फ शिल्पी का वह अल्ट्रासाउंड कराने को 30 जुलाई को वरदान नर्सिंग होम लाया था। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दिखाने के बाद नर्सिंग होम की दो महिला डॉक्टरों ने कहा कि नंदिता का सामान्य सुरक्षित प्रसव करा देंगी। उसने उसी दिन नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया था। डॉक्टरों ने उसे बताया कि नंदिता की बच्चेदानी में पानी की कमी हो गई है, ऑपरेशन करना पड़ेगा। ऑपरेशन से प्रसव हुआ और नंदिता ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद नंदिता को डॉक्टरों ने जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। रविवार रात में उसकी अधिक बिगड़ गई।
सोमवार सुबह 10 बजे डॉक्टरों ने नंदिता को देखा लेकिन, कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। दोपहर को उसका फिर अल्ट्रासाउंड हुआ, इस अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में क्या आया डॉक्टरों ने कुछ नहीं बताया। कुछ समय बाद डॉक्टर व नर्सें नंदिता को दोबारा ओटी ले गई। शाम 5:30 बजे दौरान डॉक्टर ने किसी अन्य अस्पताल में ले जाकर दिखाने की बात कहने लगे। बताया है कि साथी सचिन शर्मा, मधुकांत वशिष्ठ व परिवार के अन्य सदस्यों ने ओटी में जाकर देखा तो नंदिता का शरीर शिथिल और गतिविधि शांत हो गयीं थीं। आरोप है कि डॉक्टरों ने अपनी मर्जी से नंदिता को ओटी से निकाल कर एंबुलेंस में रखवा दिया था।
एपेक्स में भर्ती है नवजात
आलोक दीक्षित ने ये भी बताया कि वरदान नर्सिंग होम में उनकी पत्नी नंदिता के ऑपरेशन से हुई पहली डिलीवरी थी। पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था। वह दिल्ली रोड पर स्थित एपेक्स अस्पताल में भर्ती है। उसकी देखरेख के लिए उनका छोटा भाई विकास दीक्षित अस्पताल जा रहा है।
थानाध्यक्ष अवकाश पर हैं। मैं सुबह से ही थाने पर ही हूं, यहां वरदान नर्सिंग होम के विरुद्ध कोई व्यक्ति तहरीर लेकर नहीं आया है। वैसे हमने इस नर्सिंग होम में 31 जुलाई के दिन हुए बवाल के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को लिखा-पढ़ी कर रिपोर्ट भेज दी है।- सत्येंद्र सिंह, एसएसआई
ये भी पढे़ं :
मुरादाबाद : ऑपरेशन में अधिक रक्तस्राव से हुई प्रसूता की मौत
मुरादाबाद: ऑपरेशन से प्रसव बाद महिला की मौत, पहुंचे तहसीलदार-सीओ
