छावनी बना BHU कैंपस, हॉस्टल के छात्रों ने बवाल के बाद किया जबरदस्त पथराव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

वाराणसी, अमृत विचार। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित बिरला और राजाराम मोहन राय हॉस्टल के छात्रों के बीच बुधवार देर रात जमकर ईंट-पत्थर चले। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने। देर रात तक पत्थरबाजी रुक-रुक कर चलती रही। गुरूवार को पूरे कैंपस में भारी पुलिस तैनात है। तनाव की स्थिति को देखते हुए कैंपस में पुलिस रातभर अलर्ट रही। 

बताया जा रहा है कि राजाराम हॉस्टल के एक छात्र और बिरला-सी हॉस्टल के छात्रों में मारपीट हुई। इसके कुछ ही देर बाद यह मामला दो हॉस्टल के छात्रों के बीच बड़े बवाल में बदल गया। दोनों हॉस्टल के छात्रों ने इकठ्ठा होकर एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह पहुंचे। छात्रों को समझाने की कोशिश की। कुछ देर तक तो छात्र अपने -अपने हॉस्टल में शांत रहे, लेकिन एक घंटे बाद फिर पथराव शुरू हो गया। 

छात्रावासों की छत से होने वाली पत्थरबाजी में कई छात्रों के चोटिल होने की खबर है। सुरक्षा के मद्देनजर भारी फोर्स पूरे कैंपस में तैनात है। पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी छात्रों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।  

ये भी पढ़ें -Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी का होगा ASI सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका

संबंधित समाचार