फतेहपुर : जिन्दपुर टोल प्लाजा के खिलाफ गुलाबी गैंग की महिलाओं का फूटा गुस्सा, सैकड़ो वाहन फ्री में ही निकलवाये

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, फतेहपुर । जिन्दपुर टोल प्लाजा में अवैध वसूली को लेकर गुलाबी गैंग की महिलाओं का गुस्सा फूटा। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल की अगुवाई में सैकड़ों महिलाओं ने लाठी के बल पर जिन्दपुर टोल प्लाजा में कर्मियों से झड़प करते हुए करीब आधे घंटे तक वाहनों को फ्री में पास कराया।

हेमलता पटेल ने आरोप लगाया कि नेशनल हाइवे जगह-जगह जर्जर और क्षतिग्रस्त है लेकिन जिन्दपुर टोल प्लाजा की संचालक कंपनी कोरल एसोसिएट लिमिटेड के द्वारा अवैध तरीके से टोल संचालित किया जा रहा है और इसके कर्मचारी वाहन चालकों से जबरन टोल शुल्क वसूल रहे हैं, बिना सुविधा दिए ही गरीब जनता का पैसा लूटा जा रहा है।

7-098

अगर वसूली नहीं रुकी तो जल्द ही टोल प्लाजा जिन्दपुर में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं धरना देगी। इस मौके पर हेमलता पटेल, सरला सिंह, राजरानी, सरोजा, कमला देवी, रूपा, माधुरी, अनीता समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

जिन्दपुर प्लाजा की संचालक कंपनी कोरल एसोसिएट लिमिटेड के मैनेजर राजू चौहान ने बताया कि वह बाहर हैं जानकारी नहीं है, और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें - ज्ञानवापी सर्वे में ऐतिहासिक सच्चाई सामने आएगी : भूपेंद्र चौधरी

संबंधित समाचार