अलीगढ़ : खुद किसान बन जिला कृषि अधिकारी पहुंचे खाद-बीज की दुकान, मिली गड़बड़ी, पांच दुकानें निलंबित
अमृत विचार, अलीगढ़ । जिले के जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह ने जिले में खाद एवं कीटनाशक दुकानों पर गड़बड़ी पाये जाने की शिकायतों के साथ यूरिया की कालाबाजारी होने की जानकारी मिली थी। इसके चलते वो खुद किसान बनकर उन दुकानों पर जानकारी लेने पहुंचे, उन्होंने इगलास क्षेत्र की 22 दुकानों का निरीक्षण किया, जिसमें से पांच दुकानों पर गड़बड़ी मिली। गड़बड़ी मिलने पर इन दुकानों के बिक्री लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।
जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि उन्हें किसानों द्वारा इगलास क्षेत्र में खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकानों पर यूरिया खाद की बिक्री में निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसलूने, खाद, बीज आदि में शिकायतें मिल रही थीं। बता दें उन्होंने बृहस्पतिवार को खुद ही बाइक चलाकर अपने एक सहयोगी के साथ किसान के वेष में खाद, बीज एवं कीटनाशक की दुकानों का निरीक्षण करने निकल दिये। इस दौरान उन्होंने कुल 22 दुकानों का निरीक्षण किये।
जिसमें से पांच दुकानों पर रेट बोर्ड न होने, उचित मूल्य से अधिक मूल्य पर यूरिया बिक्री करने, यूरिया के साथ और अन्य उत्पाद देने के प्रयास करते हुए दुकानदार मिले। इसलिए इगलास के सिंघल खाद भंडार, टिंकू खाद भंडार, गोयल इंटरप्राइजेज, जगदंबा खाद भंडार, चौधरी ट्रेडर्स के बिक्री लाइसेंस को निलंबित कर दिए गए हैं। यूरिया की कालाबाजारी के साथ ही और अन्य उत्पाद देने की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिले में अब तक 127 दुकानों के लाइसेंस को अलग-अलग गड़बड़ियों पर निलंबित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें - गोरखपुर : एयरपोर्ट पर देवरिया के एक रेस्टोरेंट संचालक के बैग से मिला कारतूस, पुलिस कर रही जांच
