लखनऊ : एलडीए ने सील किए दो निर्माणाधीन भवन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जानकीपुरम में दो निर्माणाधीन भवन सील कर दिए। जो बिना मानचित्र स्वीकृत कराए व्यवसायिक कार्य के लिए चोरी-छिपे बनाए जा रहे थे। साथ ही बिजली विभाग को कनेक्शन काटने व न देने के लिए पत्र भेजा गया।

शुक्रवार को जोन 5 अंतर्गत जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी के निर्देश पर अभियान चलाया गया। इस दौरान जानकीपुरम विस्तार में 2152 वर्गमीटर के भूखंड पर व्यवसायिक उपयोग के लिए विमल सिंह व अन्य द्वारा दो तल तक निर्माण करते पाया। लेकिन, निर्माण कराने के लिए प्राधिकरण ने मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। इस पर टीम ने निर्माणाधीन भवन सील कर दिया।

इसके अतिरिक्त टीम ने इसी क्षेत्र अंतर्गत 60 फिट रोड पर आसिद अली व अन्य द्वारा करीब दो हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में किया गया निर्माणाधीन भवन सील किया। यह कार्रवाई भी बिना स्वीकृत मानिचत्र के निर्माण करने पर की गई। साथ ही बिजली विभाग को सील भवनों में कनेक्शन न देने व पहले से होने पर काटने को पत्र भेजा गया। कार्रवाई सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता सुभाष शर्मा व संजय मिश्रा ने प्राधिकरण व स्थानीय थाने की पुलिस बल के साथ की।

ये भी पढ़ें - बहराइच : प्रधानाध्यापक को आख्या न देना पड़ा भारी, निलंबित

संबंधित समाचार