सीतापुर : पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, परिजन लगा रहे एक दूसरे पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस
अमृत विचार, सीतापुर । सीतापुर के तालगांव थाना इलाके में एक प्रेमी जोड़े का शव गांव के बाहर दुपट्टे के फंदे सहारे पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र सिओ लहरपुर और स्थानीय पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने मौका मुआयना कर घटना के बारे में लोगों से जानकारी ली। मृतकों के परिजन एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। घटना क्षेत्र के गांव गंगापुर के मजरा धिमौरा की है। बताते हैं शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे अभिषेक कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पुत्र रामजीवन और रोली पुत्री छोटे लाल उम्र करीब 18 का शव गांव के बाहर एक साथ पेड़ से लटकता पाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि मृतक एक ही बिरादरी के हैं। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। घटना की जांच के लिए मौके पर वैज्ञानिक टीम की फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। परिजनों को समझा-बुझाकर दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना का सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : पुलिस बैरियर तोड़ भाग रहे डंपर को पुलिस ने 30 किमी बाद पकड़ा, पूछताछ जारी
