प्रतापगढ़ : पुलिस बैरियर तोड़ भाग रहे डंपर को पुलिस ने 30 किमी बाद पकड़ा, पूछताछ जारी
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । तेज रफ्तार डंपर पुलिस बैरियर को तोड़ता हुआ भागता रहा। सड़क पर लोग जान बचाने के लिए भागते रहे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे 30 किमी बाद पकड़ सकी। दुस्साहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। डंपर को पुलिस ने सीज कर दिया।
शुक्रवार रात लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर रात करीब 9 बजे लीलापुर की ओर से एक डंपर तेज रफ्तार से शहर की ओर आ रहा था। मोहनगंज बाजार में लोग देखते ही डर गए। मोहनगंज चौकी इंचार्ज राकेश भदौरिया ने डंपर रोकने का प्रयास किया तो चालक नहीं रुका। पीछा करने पर डंपर भुपियामऊ चौराहे से रानीगंज की तरफ मुड़ गया। इसके बाद पृथ्वीगंज चौकी इंचार्ज अंकित श्रीवास्तव को अलर्ट किया गया। इसके बाद एक प्राइवेट कार और बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो डंपर चालक दोनों को तोड़ता निकल गया।
उन्होंने रानीगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी तो सीओ विनय प्रभाकर साहनी रानीगंज चौराहे पर पहुंचे। इसके पहले डंपर चालक पुलिस से बचने को नरसिंहगढ़ की ओर मोड़ दिया। तेज रफ्तार डंपर से बड़े हादसे की आशंका से परेशान पुलिस उसके पीछे लगी रही। रात करीब 9:30 बजे उसे नरसिंहगढ़ के पास किसी तरह से रोकने में सफलता मिली। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि तेज रफ्तार से खतरा हो सकता था। डंपर को सीज किया जायेगा, पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - कानपुर : हृदय रोग संस्थान में लगी आग, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल टीम ने पाया काबू
