मध्यप्रदेश: शिवराज सरकार की सौगात, आगामी सोमवार से पुलिसकर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी सोमवार से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में कल आदेश जारी कर दिए गए। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले सप्ताह पुलिस परिवार समागम में इस संबंध में घोषणा की थी। इसके तहत अब मैदानी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। आदेश में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों को रात्रि ड्यूटी करने के बाद सप्ताह में एक दिन पूरे 24 घंटे का साप्ताहिक अवकाश प्राप्त होगा। पुलिस अधीक्षक इस आदेश का पालन सुनिश्चित करेंगे। 

ये भी पढ़ें- सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए राहत की खबर, अकांउट में आने लगे पैसे

संबंधित समाचार