बरेली: विशेषज्ञों की कमी होगी दूर, लेवल-1 के डॉक्टरों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
पहला चरण सात से 19 अगस्त तक 50 डॉक्टरों को किया जाएगा प्रशिक्षित
बरेली, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी दूर करने के लिए लेवल-1 के डाक्टरों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद उन्हें संसाधनों की उपलब्धता वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात किया जाएगा। पहले चरण का प्रशिक्षण लखनऊ में सात अगस्त से शुरू होगा जो 19 तक चलेगा।
प्रदेश के सभी जिलों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भारी कमी है। संसाधन होने के बाद भी मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। इसे देखते हुए शासन ने मौजूदा डाक्टरों को विशेषज्ञता का प्रशिक्षण देने की रणनीति तैयार की है। शासन ने सभी जिलों को पत्र भेजा है और लेवल-1 के एक-एक डाॅक्टर का नाम भेजने को कहा है। पहले चरण में लेवल-1 के 50 चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनको एसएनसीयू, आईसीयू में उपकरणों को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: कैशलेस काो बढ़ावा...युवाओं के जीरो बैलेंस पर बैंक खोलेंगे खाता, जानिए डिटेल्स
