रुद्रपुर: दोहरे हत्याकांड के आरोपी पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

यूपी के कई स्थानों पर पुलिस ने डाला डेरा

एसएसपी सहित आला अधिकारी कर रहे भाग दौड़

रुद्रपुर, अमृत विचार। वार्ड-सात में हुए दोहरे हत्याकांड के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लेकिन पुलिस ने फरार हत्यारोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। वहीं, पांच टीमों ने जहां यूपी के कई स्थानों में डेरा डाल दिया है। वहीं एसएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी लगातार थाना ट्रांजिट कैंप एवं आवास विकास चौकी के चक्कर लगाकर अपडेट ले रहे हैं।  

बताते चलें कि बुधवार की रात दो बजे थाना ट्रांजिट कैंप के वार्ड-सात शिवनगर-आजाद नगर निवासी संजय यादव और पत्नी सोनाली मंडल की धारदार हथियार से सोते वक्त निर्मम हत्या कर दी गई थी, जबकि मृतका की मां के पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।  

पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल में ही हत्यारोपी की पहचान करते हुए ग्राम अनावा पवार्या चौकी बड़ागांव शाहजहांपुर निवासी राज उर्फ जगदीश उर्फ राजकमल को हत्याकांड का हत्यारोपी मनाते हुए शनिवार को इनाम घोषित कर दिया। 


दोहरे हत्याकांड के हत्यारोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। गश्ती तलाश के अलावा 25 हजार का ईनाम घोषित होने के बाद पुलिस की टीमें दिन-रात संभावित ठिकानों पर दबिश देकर हत्यारोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है, क्योंकि दोहरा हत्याकांड एक बड़ी वारदात है। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
-मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर

 

संबंधित समाचार