देहरादून: गेंद ढूंढने गया किशोर पैर फिसलने से नहर में गिरा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

देहरादून, अमृत विचार। देहरादून के पास डाकपत्थर क्षेत्र में शक्ति नहर के किनारे रविवार को अपनी गेंद ढ़ूंढने गया एक किशोर पैर फिसलने से उसमें जा गिरा जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और राफ्ट की सहायता से नहर में तलाशी अभियान चलाया।

अभियान के दौरान ढकरानी पावर हाउस के पास किशोर का शव बरामद किया गया। किशोर की पहचान डाकपत्थर के सरस्वती विहार निवासी आदित्य वर्धन (17) के रूप में हुई है । पूछताछ में प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि खेल के दौरान आदित्य अपनी गेंद ढूंढने के लिए नहर के पास गया था जहां पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर वह नहर में जा गिरा। 

यह भी पढ़ें: कोटद्वार: आयरन की गोली से बच्चे पड़े बीमार, उल्टी-दस्त से हालत हुई खराब 

 

 

 

संबंधित समाचार