बरेली कॉलेज में आरक्षित सीटों पर मेरिट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज प्रशासन ने सोमवार देर रात बीए, बीएससी और बीकॉम की तीसरी मेरिट सूची जारी कर दी है। इसमें ओपन श्रेणी के साथ ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की आरक्षित सीटों पर भी कट ऑफ आई है। मंगलवार से तीसरी मेरिट से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज प्रशासन ने सोमवार देर रात बीए, बीएससी और बीकॉम की तीसरी मेरिट सूची जारी कर दी है। इसमें ओपन श्रेणी के साथ ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की आरक्षित सीटों पर भी कट ऑफ आई है। मंगलवार से तीसरी मेरिट से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से आह्वान किया है कि वे मंगलवार को ही ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूरी करा लें।

इससे पहले कॉलेज में ओपन श्रेणी की दो कट ऑफ जारी हो चुकी हैं। सोमवार की शाम 5 बजे ओपन मेरिट की प्रवेश प्रक्रिया बंद करा दी गई थी। अब तक ओपन श्रेणी से बीए की 643, बीकॉम की 387, बीएससी बायो की 241 और बीएससी गणित की 308 सीटें भर गई हैं। वहीं, बीबीए में 142, बीसीए में 104 और बीकॉम ऑनर्स में 125 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं।

प्रवेश प्रभारी डा. राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि ओपन श्रेणी में कम समय में अधिकांश छात्रों ने प्रवेश कराया है। मेरिट का संदेश छात्रों के मोबाइल नंबर और ई-मेल पर भेजा जा चुका है। छात्र वेबसाइट पर भी मेरिट देख लें।

बीए की कट ऑफ
-ओपन श्रेणी : 68.65
-सामान्य महिला : 59.17
-सामान्य दिव्यांग, डिफेंस फोर्स और ईडब्ल्यूएस के सभी।
-ओबीसी ओपन : 63.96
-ओबीसी महिला : 61.83
-दिव्यांग व डिफेंस के सभी आवेदक।
-एससी ओपन : 55.20
-एससी महिला : 49.45
-दिव्यांग, डिफेंस व एसटी के सभी आवेदक।

बीकॉम की कट ऑफ
-ओपन श्रेणी : 60.83
-बाकी सामान्य महिला, एससी-एसटी, ओबीसी के सभी आवेदक मेरिट में हैं।

बीएससी बायोलॉजी की कट ऑफ
-ओपन श्रेणी : 74.48
-सामान्य महिला : 67.80
-ओबीसी ओपन : 70.55
-ओबीसी महिला : 68.00
-एससी ओपन : 60.00
-सामान्य, ओबीसी और एससी-एसटी के महिला, डिफेंस और दिव्यांग के सभी आवेदक।

बीएससी गणित की कट ऑफ
-ओपन श्रेणी : 73.86
-सामान्य महिला : 50.07
-ओबीसी ओपन : 66.83
-ओबीसी महिला : 50.48
-एससी-एसटी के सभी आवेदक।
-सामान्य वर्ग के ईडब्ल्यूएस के सभी।

संबंधित समाचार